( जगदीश रघुवंशी)
ब्यावरा- 25 सितम्बर को राजगढ़ चौराहा पर करणी सेना के बैनर तले शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न होगा।
इस गरिमामयी समारोह की शोभा नरसिंहगढ महाराज राजवर्धन सिंह, खिलचीपुर महाराज प्रियव्रत सिंह खिंची, राघोगढ़ कुँवर जयवर्धन सिंह, राजमंत्री नारायण सिंह पंवार सहित अंचल के अनेक पराक्रमी6 राजपूत सरदार-विभूतियां, जमीदार, जागीरदार, ठिकाना प्रमुख के अलावा अन्य विभूतियों, जन सामान्य बढ़ाएंगे।
करणी सेना ने आयोजन को अपील की है।ल