

लखनऊ के लोक भवन सभागार में शनिवार को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सभी 1,647 थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन भी हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP की पुस्तिकाओं का विमोचन किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्या और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सीएम योगी ने कहा कि मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करते हुए प्रसन्नता हो रही है. मिशन शक्ति के कार्यक्रम को हमने 2020 में प्रारंभ किया था. इस अभियान को नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के लिए हमने शुरू किया था.नई गरिमा के अनुरूप सुरक्षा और सम्मान मिले जिस पर हमने काम किया. आज मिशन शक्ति के परिणाम हमारे सामने हैं.
उन्होंने कहा कि आपने कल देखा होगा महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था. वह संभवतः मारीच की तरह घुसा था, लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था कि सर मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा. यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा. उनके सम्मान और उनके स्वावलंबन में उसमें बाधक बनेगा. उसके सामने संकट की यही चुनौती हमेशा खड़ी होगी.