

बॉलीवुड और असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में मौत हो गई. वह 52 साल के थे. वह 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस कि लिए गए थे. लेकिन इवेंट से शुरू होने से एक दिन पहले ही वह सिंगापुर के एक बीच पर स्कूबा डाइविंग करने गए थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया किया कि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहना था. पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
जुबीन गर्ग की मौत लेकर मिस्ट्री बन गई है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी. जबकि दावा कहा जा रहा है कि वह बरसों से स्कूबा डाइविंग करते आ रहे थे. अब उनकी मौत की वजह जानने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार जुबिन गर्ग की मौत की जांच करेगी.