( जगदीश रघुवंशी)
दुधमन के हर वार का जबाब जबाब रॉकेट, मिसाइल से देने वाले वीर वर, पराक्रमी, प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जन्म जयंती पर समूचे राष्ट्र ने नमन किया। शास्त्री जी के दिव्य, भव्य व्यक्तित्व, कृतित्व, दृढ़ता, परख पर व्यापक प्रकाश डाला। ग्राम, कस्बो,नगरों में उनके सम्मान में आयोजन सम्पन्न हुए। शास्त्री जी सही मायने में राष्ट्र हित चिंतक राष्ट्र ऋषि थे।