
(श्याम चौरसिया )
पूर्व विधायक राजवर्धन सिह और डॉक्टर मोहन यादव के बीच सम्पन्न कैमेस्ट्री ने राजगढ़ के राजनीतिक पंडितों के कान खड़े कर दिए। ब्यावरा आगमन के दौरान cm यादव ने पूर्व विधायक श्री का न्योता कबूल 03 हजार करोड़ से अधिक की बहुउद्धेशिय रिंसी सिंचाई परियोजना का उद्घघाटन, बड़े महादेव से लेकर किले तक के लिए प्रस्तावित केबल कार( रोप वे ) योजना, केंद सरकार की नीति के अनुसार अति प्राचीन इतिहासिक स्मारक नरसिंहगढ किले का उद्धार करने, सीटी रोड़ पोर्शन की निष्पक्ष, पारदर्शी गुणवत्ता बनाए रखने सहित कुछ अन्य ग्रामीण योजनाओं के भूमि पूजन, उद्दघाटन के लिए आमंत्रित किया। cm यादव ने पूर्व विधायक के पीले चावल को कबूल करते हुए आत्मीयता से ग्रामीण अंचलों में सक्रियता बढ़ाने का आग्रह किया।
दोनों के बीच पनपी केमेस्ट्री से राजनीतिज्ञों में हलचल, कानाफूसी तेज हो गयी। इस केमेस्ट्री से विपक्षी दल कांग्रेस और अहसहमतो को तगड़ा झटका लगना बताया जा रहा है।
