( जगदीश रघुवंशी)
राजगढ़ जैसे पिछड़े जिले के ब्यावरा के गजेंद्र गोस्वामी ने अपने दम,बूते पर ispn टूर्नामेंट में जगह बना खिलाड़ियों,अपनी मिट्टी के मान को बढ़ा दिया। राष्ट्रीय स्तर का ये नक्षत्र सही मायने में एकलव्य साबित हुआ। बिना किसी कोच ने गजेंद्र ने गली मोहल्ले में टेनिस बाल से क्रिकेट खेली।अब लेदर बाल से रन बना भावी पीढ़ी के आदर्श बने।
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार के नेतृत्व में खेल,धर्म,व्यापार, शिक्षा जगत इस नक्षत्र की लगन, तड़प, तपस्या,साधना का अभिनंदन करने उमड़ पड़ा। हालांकि ispn अभी पढाव ही है। मंजिल दूर है। पर उज्जवल संभावनाओं ने उम्मीद जगा दी।
राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने वाले इस कर्मयोद्धा के शीघ्र ही आईपीएल में चयन की कामना जुटे अथितियों ने की।
गजेंद्र गोस्वामी जैसे रास्ते के पत्थर को सिंधुर लगा देवता बनाने वाले शिल्पी हर्ष तोमर टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस टीम ने गजेंद्र को प्रतिकूल आर्थिक, पारिवारिक परिस्थितियों में टूटने नही दिया। होसला और टेका दिया। बस खेलो। जी लगा कर खेलो।
आज खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विधायक कप, सांसद कप सहित अन्य प्रतियोगियताए आयोजित हो रही है। इन प्रतिस्पर्धाओ में प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना जोहर दिखा रहे है। सुखद ये हे कि ग्रामीण प्रतिभाएं प्रदेश स्तर पर जगह बना राजगढ़ का नाम रोशन कर रही है।